WhatsApp by MMG Billa on Monday 11th November 2024 at 14:15 Unanimous Election of Market Welfare Association
![]() |
मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान करते दुकानदार और व्यापारी |
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सेक्टर 63 (चरण 9) के अंतर्गत मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव हेतु बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित सदस्य एवं अतिथि शामिल हुए।
इस चुनावी बैठक में समूह बाजारों के दुकानदारों व व्यापारियों ने भाग लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव किया गया। जिसमें हरप्रीत सिंह अध्यक्ष, श्याम सुंदर कौंसल चेयरमैन, मनोज मक्कड़ उपाध्यक्ष, कुलदीप सिंह महासचिव, मंजीत सिंह सचिव, वरिंदर सिंह सैनी मीडिया सलाहकार, अनिल कुमार कैशियर, गुरप्रीत सिंह डिप्टी कैशियर चुने गए।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरप्रीत सिंह और मीडिया सलाहकार वरिंदर सिंह सैनी और नवनिर्वाचित टीम ने सभी दुकानदारों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि मार्केट एसोसिएशन के कल्याण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
यदि भविष्य में दुकानदारों की मांग या अन्य किसी मुद्दे को लेकर कोई समस्या आती है तो सभी को साथ लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों की मासिक बैठक बुलाकर उनकी राय सुनी जाएगी ताकि समय-समय पर बाजार की समस्याओं को पहचाना जा सके और उनका समय रहते समाधान किया जा सके. इस मौके पर तमाम दुकानदार व व्यापारी मौजूद रहे।